व्हाट्सअप से करे 18 से 45 साल तक के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन रजिस्ट्रशन

कोरोना से देश के हालात दिन ब दिन बदत्तर होते जा रहे हैं, कहीं लॉकडाउन का सहारा लेना पड़ रहा है तो कहीं सख्ती का सहारा लेना पड़ रहा है। ऐसे में उम्मीद की एक नई किरण आई है, Corona Vaccine के रूप में 28 अप्रैल 2021 से 18 saal से ज़्यादा उम्र वालों को भी ये वैक्सीन लगेगी, मगर उसके लिए उन्हें Registration करवाना होगा Registration Online भी किया जा सकता हैं और Offline भी आज हम जानेंगे कैसे किया जा सकता है रजिस्ट्रेशन और क्या है पूरी प्रक्रिया।

वैक्सीनेशन के लिए ज़रूरी कागज़ात

आप जब भी अपना रजिस्ट्रेशन करवाने जाएँ कोरोना वैक्सीन Corona Vaccine के लिए आप के पास इन 12 कागज़ातों में से एक का होना बहुत ज़रूरी है।

  1. आधार कार्ड
  2. PAN कार्ड
  3. ड्राइविंग लाइसेंस
  4. पासपोर्ट
  5. वोटर आईडी
  6. हेल्थ इंश्योरेंस , स्मार्ट कार्ड
  7. बैंक या पोस्ट ऑफिस की पासबुक
  8. मनरेगा जॉब कार्ड
  9. सांसद/ विधायक एक आईडी कार्ड
  10. सरकारी कर्मचारी का आईडी
  11. एनपीआर स्मार्ट कार्ड
  12. पेंशन के कागज़ात

ऑनलाइन कोरोना वैक्सीनेशन के लिए कैसे करे रजिस्ट्रशन

कोरोना वैक्सीन 18 साल से ज़्यादाउम्र के लोगो को लगाई जायगी जिसके लिए 28 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आप कर सकते हैं। ये वैक्सीन उन्हें 1 मई से लगाई जाएगी, कोरोना वैक्सीन Corona Vaccine के लिए आप ऑनलाइन 3 तरीके से रजिस्ट्रशन कर सकते हैं।

  • CoWIN वेबसाइट से
  • आरोग्य सेतु एप से
  • उमंग एप से

(अगर आप सीनियर सिटीजन हैं तो आप अपन रजिस्ट्रेशन घर पर बैठे बैठे करवा सकते हैं आपको कॉल सेंटर 1507 पर कॉल करना है उसके बाद आप का रजिस्ट्रेशन हो जायगा अगर कोई सीनियर सिटीजन रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पा रहे हैं तो वो सीधे कोरोना टीकाकरण सेंटर में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। )

आइये जान लेते है कैसे इन माध्यमों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है क्या है पूरी प्रक्रिया

CoWIN वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन 

आप अगर कोरोना वैक्सीन Corona Vaccine लगवाना चाहते हैं, और आप की उम्र 18 साल से ज़्यादा है तो आप इस CoWIN के वेबसाइट पर जा कर आसानी से खुद को रजिस्टर कर सकते हैं इसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान है आइये देख लेते हैं।

  • सबसे पहले आपको CoWIN के वेबसाइट पर जाना होगा मोबाइल या डेस्कटॉप से जहाँ आपको कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा
corona-vaccine-ke-liye-online-offline-kaise-kare-registration
CoWIN Website
  • इसमें सबसे ऊपर आपको नज़र आएगा Register/ Sign In yourself
  • जहाँ आपको आपका मोबाइल नंबर डालना होगा जिसपर OTP आएगा
  • उस OTP को आपको 3 मिनट के अंदर वेरीफाई करना होगा नहीं तो वो अमान्य हो जायेगा OTP डालते ही आपके सामने ऐसा पेज खुलेगा

 

corona-vaccine-ke-liye-online-offline-kaise-kare-registration

  • अब आप अपना फोटो आई डी डाल कर उसकी सारी डिटेल्स भर देंगे अपना नाम अपना लिंग अपनी जन्म तिथि आदि उसके बाद आपको निचे नज़र आ रहे REGISTER पर क्लिक करना है आपका रजिस्ट्रेशन हो जायगा
  • आपका रजिस्ट्रशन पूरा होने के बाद आपको टीकाकरण के लिए कॉल आएगा तब आपको जाकर वहां टीकाकरण करवाना है

आप CoWIN App से भी वेक्सीन के लिए रजिस्टर कर सकते हैं 

आरोग्य सेतु ऐप से रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा इस एप को इस्टॉल करने के बाद
  • इस एप के होम पेज पर ही आपको मिल जाएगा Vaccination का विकल्प जहाँ आपको जाका क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद आपसे आपके मोबाइल नंबर की जानकारी मांगी जाएगी जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर डालेंगे आपको एक OTP मिलेगा
  • इस OTP के सहारे आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करवाना होगा जैसे ही आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जायेगा
  • आपका मोबाइल नुबेर जा वेरीफाई हो जायगा तब आपको अब अपना आधार नंबर रजिस्टर करना होगा
  • आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायगा इन सब प्रक्रियाओं के बाद

उमंग एप से रजिस्ट्रेशन

  • उमंग एप के ज़रिए भी आप Vaccination के लिए रजिस्टर कर सकते हैं
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन पर इसको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा और इंस्टाल करना होगा
  • उसके बाद आपको लॉगिन करना होगा जोकि बहुत आसान प्रक्रिया है
  • उसके बाद आपको एक Health का विकल्प नज़र आएगा उसको टच काने के बाद आपको CoWIN का विकल्प चुनना है
  • जैसे ही आप CoWIN का विकल्प चुनते हैं आपके सामने Register for Vaccination का विकल्प नज़र आयगे जैसे ही आप इस को क्लिक करेंगे आप CoWIN के आधिकारिक पेज पर चले जायेंगे जहाँ आप आसानी से रजिस्टर कर सकते हैं आपको अब पता है CoWIN के वेबसाइट में कैसे रजिस्टर करना है

 ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें Vaccination के लिए

अगर आप कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण करवाना चाहते हैं, मगर आप ऑनलाइन प्रक्रियाओं से पूरी तरह सहज नहीं है या आप नहीं कर सकते ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तो कोई बात नहीं आपको घबराने के कोई ज़रूरत नहीं है।

आपके घर के आसपास कहीं न कहीं टीकाकरण का काम चल रहा होगा आपको वहां जाना है, साथ में आप अपना आधार कार्ड ज़रूर रखे वहां जा कर आप उनको अपना आधार कार्ड दिखाना होगा, जिसके बाद वो अधिकारी आपका रजिस्ट्रेशन कर लेंगे और आपका जब टीकाकरण का दिन आएगा वो आपको आपके फ़ोन पर कॉल कर आपको बुला लेंगे आपको वहां जाना है और टीकाकरण करवा लेना है।

कोरोना टीकाकरण कहाँ कहाँ लगेगा

इस बार covid-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ये फैसला लिए गया है की वैक्सीन सरकारी सेंटरों जहाँ टीकाकरण निर्धारित हो उसके अलावा निजी अस्पतालों को भी इस कार्यक्रम में शामिल किया गया है।

कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का पता लगाए व्हाट्सअप से

बहुत से लोगों को ये पता नहीं चल पा रहा की वैक्सीनेशन सेंटर कहाँ कहाँ पर हैं, जिसकी वजह से वो इधर उधर भटक रहे हैं और वो वैक्सीनेशन नहीं करवा पा रहे हैं कई जहाज लॉक डाउन भी चल रहा है जिससे और भी परेशानी बढ़ गई है

इन सब परेशानियों से बचने के लिए MyGov Corona Helpdesk शुरू की गई है। जिसकी मदद से आप ये पता लगा सकते हैं की आपके आसपास कहाँ पर वैक्सीनेशन सेंटर हैं।

जैसा की सब को पता है की 1 मई से 18 से 45 साल तक के लोगों का कोविड वैक्सीनेशन शुरू हो गया है मगर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन ज़रूरी है रजिस्ट्रेशन कैसे करना है आप अब जान गए हैं मगर वैक्सीनेशन सेंटर कहाँ है ये पता करना अभी भी एक टेढ़ी खीर हैं जो अब आसान हो गया है आई जान लेते हैं कैसे आप व्हाट्सअप से पता कर सकते हैं वैक्सीनेशन सेंटर के बारे में।

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन पर 9013151515 नंबर सेव करना होगा जैसा हम आम तौर पर किसी का नंबर सेव करते हैं
  • अब जो नंबर आपने सेव किया है यानी 9013151515 के चैट बॉक्स में जाना है जैसा हम किसी को व्हाट्सअप मैसेज करते हैं वैसे वहां जा कर आपको नमस्ते हेलो कुछ टाइप करके सेंड करना hai
  • आपको तुरंत रिप्लाई आएगा जिसमें 9 ऑप्शंस  दिए होंगे आपको वैक्सीनेशन की जानकारी के लिए 1 लिख कर सेंड करना है
  • अब आपको रिप्लाई में 2 ऑप्शन आएंगे आपको सेंटर की जानकारी के लिए 1 लिखकर फिर सेंड करना है
  • अब आपको अपने शहर या स्थान का पिन कोड डालना है रिप्लाई से आपको वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी मिल जायगी
  • अगर आपने अभी तक वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आपको CoWIN पोर्टल का लिंक भी दिया जायेगा जहाँ से आप आसानी से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं

15 से 18 साल तक के बच्चों का वैक्सीनेशन

कोरोना एक ऐसी महामारी साबित हुई है जो संभल नहीं रही है किसी तरह से इसके लिए बहुत हद तक हम ज़िम्मेदार हैं ना हम पूरी तरह से सावधानी बारात रहे हैं ना ही वैक्सीन ही लगवा रहे हैं पूरी तरह से इसी बिच एक राहत भरी खबर ये आई है की 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराइ गई है अब इस उम्र के बच्चे भी वैक्सीन लगवा सकेंगे कोरोना नए नए वैरियंट के साथ वापस आ रहा है अभी ओमीक्रॉन वैरियंट ने दुनिया भर में दहशत मचा रखी है हालांकि विशेषज्ञों का कहना है की ये वैरियंट इतना खतरनाक नहीं है मगर आने वाला समय कैसा होगा कोई नहीं जनता आइये देख लेते हैं की क्या है प्रक्रिया 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन की कैसे वो अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं वैक्सीनेशन के लिए

15 से 18 साल बच्चे कैसे करे स्लॉट बुक वैक्सीनेशन के लिए

कोरोना के ओमीक्रॉन वैरियंट ने एक नई दहशत फैला दी है वैसे ही दुनिया भर में कोरोना ने बहुत तबाही मचा रखी है अभी तक वैक्सीनेशन सिर्फ वयस्कों के लिए उपलब्ध थी भारत में मगर 3 जनवरी 2022 से अब 15 से 18 साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन की मंज़ूरी सरकार ने दे दी है ये जानना आपके लिए ज़रूरी है की 15 से 18 साल के बच्चों की संख्या देश में लगभग 8 करोड़ की है जिनका वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया है आइये जान लेते हैं कैसे करना है वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुक इस उम्र के बच्चों के लिए इसके लिए आप अपने लैपटॉप, कंप्यूटर या मोबाइल के ब्राउज़र से रजिस्टर कर सकते हैं आपको CoWIN पोर्टल पर जाकर अपना रेजिस्ट्रेशन करना होगा

क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए

15 से 18 साल के बच्चों के रजिस्ट्रेशन के लिए CoWIN पोर्टल और एप्प पर जाकर खुद का स्लॉट बुक किया जा सकता है जिसके लिए आपको किसी एक डाक्यूमेंट्स की ज़रूरत होगी जैसे

  • पेन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • सरकार द्वारा जारी कोई पहचान पत्र
  • स्कूल की ID

 

 

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !

 

आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

1 thought on “व्हाट्सअप से करे 18 से 45 साल तक के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन रजिस्ट्रशन”

Leave a Comment