अब बहुत जल्द आपको आपके पुराने पासपोर्ट की जगह E-Passport मिलने वाला है 1 फरवरी 2022 को तत्कालीन वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट Union Budget 2022 पेश किया संसद में जहाँ उन्होंने ये ऐलान किया की साल 2022-23 में अब भारत सरकार अपने नागरिकों को E-Passport जारी करेगी ऐसा बताया जा रहा है की ये नया पासपोर्ट कहीं ज़्यादा सुरक्षित होगा इसका इस्तेमाल बहुत आसान होगा आज इस आर्टिकल के ज़रिये हम ये जानेंगे की क्या है E-Passport और कैसे बनाया जा सकता है इ पासपोर्ट क्या फायदे होंगे इस इ पासपोर्ट के
क्या है E-Passport
किसी भी देश के नागरिक को अगर किसी दूसरे देश जाना पड़े किसी भी वजह से तो उसके पास दो डाक्यूमेंट्स का होना बहुत ज़रूरी होता है एक है वीज़ा और दूसरा है पासपोर्ट। कुछ दिनों से ये चर्चा थी की अब भारत सरकार अपने नागरिकों के लिए पासपोर्ट की एक नई अवधारणा पर काम कर रही है जिसका नाम है E-Passport साल 2022-23 के केंद्रीय बजट को पेश करते हुए भारत सरकार की वित्तमंत्री ने ये घोषणा की है की साल 2022-23 से अब भारतीय नागरिकों को E-Passport जारी किये जायेंगे ये नए पासपोर्ट बायोमीट्रिक पासपोर्ट चिप इनेबल्ड के साथ आएंगे जिसमें पासपोर्ट धारक को अपना बायोमीट्रिक डाटा दर्ज करना होगा इस पासपोर्ट में किसी किस्म की कोई छेड़खानी करना लगभग असंभव होगा क्योंकि एक इंसान का बायोमीट्रिक दूसरे इंसान से कभी नहीं मिलता फिर भी अगर कोई इस पासपोर्ट में किसी किस्म की छेड़खानी करना चाहता है तो इसके कण्ट्रोल सिस्टम को पता चल जायेगा इस पासपोर्ट में जो चिप होगी उसी में पासपोर्ट धारक का नाम उसका पता उससे जुडी सारी जानकारियां होंगी जो आसानी से स्कैन की जा सकेंगी
क्या हैं फायदे E-Passport के
कोई भी तकनीक जब पुरानी होने लगती है तब उसमें तरह तरह की परेशानियां आने लगती है फिर उस तकनीक को किसी दूसरे से बदला जाता है ताकि समय के साथ वो अपडेट रहे ऐसे ही अब उन भारतीय नागरिकों को जो विदेश की यात्रायें किया करते हैं उनके लिए पुराने बुकलेट वाले पासपोर्ट की जगह E-Passport जारी किये जायेंगे जिसके बहुत सारे फायदें हैं आइये देख लेते हैं इन बुलेट पॉइंट्स से की क्या हैं इ पासपोर्ट के फायदे
- ये पुराने बुकलेट वाले पासपोर्ट से ज़्यादा बेहतर होंगे
- ये नए इ पासपोर्ट अन्तर्षाट्रीय मानकों के अनुरूप होंगे
- इस नए इ पासपोर्ट में किसी किस्म की कोई छेड़खानी नहीं की जा सकेगी
- इस नए पासपोर्ट को ना चोरी किया जा सकेगा ना ही इसको नष्ट किया जा सकता है
- इमिग्रेशन में लगने वाले समय से छुटकारा मिलेगा
कौन कौन से देश कर रहे हैं E-Passport का उपयोग
ऐसा नहीं की भारत पहली बार इस E-Passport का इस्तेमाल करने जा रहा है अपने नागरिकों के लिए भारत से पहले अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी जैसे देश इस पासपोर्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं
ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें पासपोर्ट के लिए
किसी देश का नागरिक जब किसी दूसरे देश में जाता है तो उसकी राष्ट्रीयता और नागरिकता की पुष्टि करने वाले दस्तावेज को पासपोर्ट कहा जाता है इसमें पासपोर्ट धारक का नाम, लिंग, उसके देश का नाम उसका पूरा पता यानी सारी जानकरी होती है इसकी ज़रूरत हर उस व्यक्ति को होती है जो अपने देश से बहार किसी दूसरे देश की यात्रा करना चाहता है अगर आप भी पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं ऑनलाइन तो उसके लिए आपको निचे दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा
पहल चरण : आपको सबसे पहले अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर जाकर ब्राउज़र में https://portal1.passportindia.gov.in/ इस साइट पर जाना होगा यहाँ आपको New User Registration पर जाना होगा
दूसरा चरण : अब आपको जो पेज नज़र आएगा वहां मांगी गई जानकारी भरकर कैप्चा कोड डालकर रेजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा साथ ही आपको एक लॉगिन आई डी बनानी होगी को अगले चरण में काम आएगी
तीसरा चरण : अब इस चरण में आप User Login वाले विकल्प में जाएँ और लॉगिन आई डी की सहायता से लॉगिन होना फिर आपको Apply for Fresh Passport and Re-Issue of Passport वाली लिंक पर क्लिक करना होगा
चौथा चरण : इस चरण में जो आपसे जानकारी मांगी गई है उसको ध्यानपूर्वक दर्ज करें उसके बाद Pay and Schedule का विकप्ल नज़र आएगा जहाँ आपको क्लिक करना है अपनी सहूलियत के हिसाब से पासपोर्ट ऑफिस जाने की तिथि का चयन कर पेमेंट करें
पांचवा चरण : अब आपको Print Application Receipt पर जाकर अपनी रसीद को डाउनलोड कर लेना है जिस दिन अआप्के डॉक्युमनेट्स की जांच के लिए आपको अपॉइंटमेंट मिलेगा अपन सारे डाक्यूमेंट्स और ये रसीद लेकर आपको वहां जाना होगा इसके बाद आपका पुलिस वेरिफिकेशन होगा उसके बाद 15 से 20 दिन में आपका पासपोर्ट आपके पते पर आ जायेगा
क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगते हैं पासपोर्ट बनवाने में
आपको ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाना हो या आप पासपोर्ट ऑफिस जाकर पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की ज़रूरत पड़ेगी जो बहुत ज़रूरी है अप्लाई करने से पहले इकठा कर लें
- जन्मतिथि के प्रूफ के लिए – 10 वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आई डी कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइसेंस इनमें से कोई भी एक
- एड्रेस प्रूफ के लिए : बिजली बिल, पानी बिल, राशन कार्ड,वोटर आई डी कार्ड , आधार कार्ड, या बैंक पासबुक
- डेक्लेरेशन : भारत की नागरिकता और क्रिमिनल रिकार्ड न होने का एफिडेविट
कितनी फीस लगती है पासपोर्ट बनाने के लिए
आपको पासपोर्ट बनवाने के लिए 1500 से 2000 तक के फीस लग सकती है हाँ अगर आप किसी एजेंट के माध्यम से पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो वो उसकी फीस अलग से ले सकता है
कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !
आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है
हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram