देश की सबसे बड़ी बैंकिंग चैन है SBI स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की इसकी शाखाएं लगभग हर शहर हर तहसील में आपको मिल जाएँगी इस पर हर कोई भरोसा करता है और जब बात आती है लोन लेने की तो सबसे पहली पसंद लोगों की SBI ही होती है एसबीआई व्यक्तिगत ऋण SBI Personal Loan आसानी से मिल जाता है बस कुछ इसकी शर्ते आपको पूरी करनी होती हैं
SBI Personal Loan ले कितने प्रकार के होते हैं
SBI अपन ग्राहकों को मुख्य रूप से 7 तरह के व्यक्तिगत ऋण Personal Loan देती है।
- पेंशन लोन
- एक्सप्रेस क्रेडिट
- एक्सप्रेस लाइट
- एक्सप्रेस क्रेडिट इंस्टा टॉप अप
- क्लीन ओवरड्राफ्ट
- प्री अप्रूवड पर्सनल लोन ऑन योनो
- क्विक पर्सनल लोन
एक मिस्ड कॉल से मिलेगा SBI से पर्सनल लोन
पैसों की ज़रूरत कब कैसे पड़ जाये कोई नहीं बता सकता कोई मेडिकल एमर्जेन्सी हो या किसी की शादी या कहीं घूमने जाना हो इन या घर के लिए अचानक कोई खरीददारी करनी हो इन सब के लिए पैसों की ज़रूरत पड़ती है और इस ज़रूरत को पूरा अकसर लोग पर्सनल लोन Personal Loan से पूरा करते हैं जहाँ बात आती है लोन किसी बैंक से लेने की तो सबके दिमाग में एक ही नाम आता है एसबीआई व्यक्तिगत ऋण SBI Personal Loan का
इस भरोसे को SBI ने आज तक कायम रखा है और अब आप एक मिस्ड कॉल के ज़रिये SBI से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं आपको करना ये हैं की अपने फ़ोन से 7208933142 पर एक मिस्ड कॉल करनी है इसके बाद बैंक के कर्मचारी खुद आपसे संपर्क करेंगे जिस नंबर से आपने मिस्ड कॉल किया होगा और शुरू हो जायगी आपके लोन की प्रक्रिया ज़्यादा जानकारी के लिए आप SBI के Tollfree नंबर से भी सम्पर्क कर सकते हैं
SMS से मिलेगा SBI से पर्सनल लोन
हमें अभी ऊपर देखा की कैसे आपको एक मिस्डकॉल की ज़रिये पर्सनल लोन मिल सकता है, ठीक वैसे ही एक सर्विस और है जिसके ज़रिये आप घर बैठे एसबीआई व्यक्तिगत ऋण SBI Personal Loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं इस में करना ये है सिर्फ आपको अपने मोबाइल फ़ोन से एक SMS करना है
आपको अपने फ़ोन से एक Text Message करना है आपको अपने मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करना है Personal और भेज देना है इस नंबर पर 7208933145 जैसे ही आपका मैसेज SBI के सर्विस सेंटर में पहुँच जायेगा आपको वहां के कर्मचारी खुद सम्पर्क करेंगे आपको सारी जानकारी पर्सनल लोन की दे देंगे
अपनी योग्यता चेक करे YONO से loan के लिए
अब जब किसी ने पर्सनल लोन लेने का मन बना ही लिया है तो उसको सबसे पहले ये चेक करना होगा की उसकी योग्यता है की नहीं उस लोन के लिए Apply करने की
योग्यता चेक करने के लिए आपको सिर्फ एक मैसेज करना है अपने उस मोबाइल नंबर से जो आपके बैंक में रजिस्टर हैं मैसेज इस प्रकार करना होगा PAPL<space><last 4 digits of Account No.> को 567676 पर मैसेज करना होगा
SBI YONO App से कैसे करें पर्सनल लोन के लिए Apply
अब SBI से पर्सनल लोन लेना बहुत आसान हो गया है इसके लिए आपको अब अपने बैंक के शाखा नहीं जाना होगा आप आपने घर से बैठे बैठे ये काम बड़ी आसानी से अपनी सुविधा के हिसाब से कर सकते हैं वो भी 24 घंटे में कभी भी सिर्फ 4 क्लिक में आपको आपका पर्सनल मिल जायेगा इसके लिए आपको कोई डाक्यूमेंट्स की ज़रूरत नहीं होगी सब कुछ डिजिटली होगा
आइये देख लेते हैं क्या प्रक्रिया है YONO से लोन अप्लाई करने की
- सबसे पहले आपको YONO में लॉगिन करना होगा
- वहां आपको Avail Now का option नज़र आएगा जहाँ आपको क्लिक करना है
- उसके बाद आपको वहां लोन की राशि और समयावधि चुननी है
- उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसको दर्ज करने के बाद आपके अकाउंट में राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी
SBI से पर्सनल लोन लेने के लिए क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए
पर्सनल लोन किसी भी बैंक के लिए एक Unsecured loan होता है इसमें ज़्यादा जोखिम बैंकों को होता है क्योंकि पर्सनल लोन अन्य लोन के मुकाबले बहुत आसानी से दे दिए जाते हैं और इसमें ग्रहक से कोई गिरवी या कोई गारेंटर की ज़रूरत नहीं होती बस आपका CIBIL Score 850 अंक से ज़्यादा होना चाहिए
फिर भी कुछ डॉक्युमनेट्स आपको SBI में पर्सनल लोन लेने के लिए जमा करना होता है तभी आपको लोन दिया जाता है बैंक द्वारा आइये देख लेते हैं कौन कौन से डाक्यूमेंट्स रखने होते हैं SBI Personal loan लेने के किये
- आपका हालही में लिया गया पासपोर्ट साइज का फोटो
- एड्रेस प्रूफ के लिए बिजली बिल, टेलीफोन बिल, आधार कार्ड पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस आदि
- आपकी पहचान के लिए पेन कार्ड, आधारकार्ड, वोटर आईडी,
- आपके सैलरी स्लिप की कॉपी 3 माह तक की या बैंक स्टेटमेंट की कॉपी तीन पिछले तीन माह की और फॉर्म 16 की कॉपी
SBI Personal loan में कितने प्रतिशत ब्याज लिया जाता है
जैसा की हमको अब पता है की पर्सनल लोन के लिए बैंक पर ज़्यादा जोखिम होता है क्योंकि वो अपने ग्राहक से ना कोई गिरवी रखता है ना तो कोई गारेंटर की ज़रूरत होती है वो आपके पर्सनल फाइनेंसियल हिस्ट्री के हिसाब से आपको पर्सनल लोन देता है इस लिए पर्सनल लोन में अन्य लोन के मुकाबले ब्याज दर ज़रा ज़्यादा होती है
SBI में 1 लाख के पर्सनल लोन पर 9.60% से लेकर 15.65% वार्षिक की दर से ब्याज लिया जाता है जिसकी अवधी 5 साल तक की हो सकती है
किसे मिल सकता है SBI Personal loan
हालंकि पर्सनल लोन लेने में ज़्यादा परेशानी नहीं आती मगर ऐसा भी नहीं की जो भी इसके लिए आवेदन करे बैंक उसको ये लोन दे दे बैंक अपने अपने स्तर पर देखते हैं की वो किसे लोन दे सकते हैं इसके लिए उन्होंने अपने अपने नियम बना रखे हैं आपको उन नियमों और शर्तों का पालन करना होगा तब ही आप SBI या कहीं से भी पर्सनल लोन ले सकते हैं
आइये देख लेते हैं SBI से पर्सनल लोन देते समय किन बातों का ध्यान रखती है
- SBI Personal loan आपको 20 लाख तक दे सकती है
- कम से कम आपकी आय 15000 रूपए महीने हो
- लोन लेने वाले की उम्र 21 साल से कम और 58 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए
कैसे करें EMI का कैलकुलेशन
जब कोई पर्सनल लोन के बारे में सोचता हैं तो वो सबसे पहले ये सोचता है की उसको उस लोन के बदले में जो राशि चुकानी है हर महीने एक निश्चित तारीख को वो कितनी होगी यानी उस लोन की EMI क्या होगी तो उसके लिए आप बड़ी आसानी से अपनी EMI खुद चेक कर सकते हैं
आपको करना ये है की अपने कंप्यूटर लैपटॉप या स्मार्ट फ़ोन के ब्राउज़र में जाना है और वहां https://www.sbi.co.in/hi/web/student-platform/emi-calculator टाइप करना है आपके सामने जो पेज खुलेगा वह मांगी गई जानकरी डालकर आप देख सकते हैं बड़ी आसानी से की आपको कितना EMI हर महीने देना होगा
1 thought on “sbi personal loan ke liye kaise apply karen”