ट्रेन से हमको किसी सफ़र पर जाना हो तो हम Ticket Status देखते हैं और हमको Ticket Waiting List नज़र आती है जिसके लिए हमको Tatkal Railway Ticket Booking करनी होती हैं तत्काल में सीट भी बची हुई नज़र आती है मगर जैसे ही हम टिकट बुक करने की प्रक्रिया को पूरा करते हैं टिकट खत्म हो गई होती है फिर हमें तत्काल में भी वेटिंग लिस्ट दिखने लग जाती है ऐसे में बहुत निराशा होती है
हम hindeeka में आज आपको बताने वाले हैं वो तरीका जिससे आपके तत्काल टिकट की सीट कन्फर्म Confirm Tatkal Ticket होने की उम्म्मीद बढ़ जाएगी, हम हमेशा कोशिश करते हैं आपके सवालों के जवाब आपको उस समय दे सके जब आपको उसकी ज़रूरत हो ताकि आपको कहैं और अपने सवालों के जवाब के लिए नहीं जाना पड़े आज हम बात करेंगे इस आर्टिकल में Tatkal Railway Ticket Booking Tips के बारे में जिससे आपको आपकी यात्रा के दौरान किसी किस्म की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े आइये शुरू करते हैं
क्या होती है तत्काल टिकट ?
भारत मे ज़्यादातर आबादी अपने सफर के लिए आज भी ट्रेन का सहारा ही लेती है ये सुरक्षित और किफायती भी होती है जिस वजह से हर वर्ग के लोगों की ये पहली पसंद होती है यात्राओं के लिए इस वजह से रेल गाड़ियों में हमेशा भीड़ होती है लोग जिन्हें कहीं जाना होता है जिसकी पहले से योजना होती है वो सबसे पहले ट्रेन की टिकट बुक करवाते हैं ताकि बाद में उनको परेशान ना हो वही कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें किन्हीं कारणों से अचानक अपनी यात्रा की शुरुवात करनी पड़ जाती है इन्हीं लोगों के लिए रेल्वे अपने पास हर ट्रेन में कुछ सीटें बचाकर रखती है ताकि जिन्हें अचानक यात्रा करनी हो वो कुछ अतिरिक्त शुक्ल देकर अपनी टिकट बुक कर सकते हैं इन्ही टिकट्स को Tatkal Ticket कहा जाता है
तत्काल टिकट बुकिंग का क्या समय होता है ?
गर्मियों की छुट्टी हो हमें अपने रिश्तेदारों के घर जाना हो या कहीं किसी खास जगह पर घुमने जाना हो जिसकी तैयारी हम पहले से करते हैं तो इसकी लिए सबसे पहला जो हम कम करते हैं वो टिकट की बुकिंग का करते हैं ताकि जब हमको सफ़र पर निकलना हो तो किसी तरह की परेशानी ना हो ये तो हो गई ऐसी बात की जब हमको मालुम है की कब जाना है और कहाँ जाना है जिसके लिए हम पहले से तैयार हैं मगर कभी कभी ऐसी स्तिथि बन जाति है जिसके लिए हमको तुरंत निकलना होता है सफ़र पर तब हमें Railway Ticket Confirm नहीं मिलती तब हमें Tatkal Railway Ticket Book करना होता है जिसका भी समय निर्धारित है ऐसा नही की आप कभी भी तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं
- Non AC Class के टिकटों की तत्काल बुकिंग यात्रा तिथि से एक दिन पहले सुबह 10 बजे से होती है
- AC Class के टिकटों की बुकिंग यात्रा तिथि से एक दिन पहले 11 बजे से शुरू होती है
कैसे करें Tatkal Railway Ticket Booking ?
भारत हमारा देश बहुत बड़ा है क्षेत्रफल के हिसाब से भी और जनसँख्या के हिसाब से भी यहाँ एक राज्य से दूसरे राज्य लोग जाकर बस जाते हैं किसी ना किसी कारण वश और समय समय पर व्वो अपने मूल निवास पर आते रहते है जिसके लिए सबसे सुरक्षित और किफायती साधन है भारतीय ट्रेन Indian Railway इसको भारत की Life Line भी कहा जाता है इसमें मुख्यतः तीन तरह की टिकट होती है एक साधारण टिकट, दूसरा नॉन ए सी क्लास की टिकट और तीसरी ए सी क्लास की टिकट इसी क्रम में इनकी कीमतों का निर्धारण भी होता है आइये देख लेते हैं अआप अपनी यात्रा से पहले टिकट कैसे बुक कर सकते हैं
भारत में रेल्वे की ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए आपको IRCTC की आधिकारिक वेब साईट पर जाना होगा जहाँ आपको अपना User ID और Password सेट करके अकाउंट क्रिएट काना होगा उसके बाद आपको इन चरणों का पालन करना होगा आपने जो अकाउंट बनाया उसको IRCTC के साईट पर डाल कर लॉग इन करना होगा
ऊपर दिए गए Image में जहाँ आपको User Name और Password के लिए जगह दी गई है वहां आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर Captcha डालकरलॉग इन करना होगा उसके बाद आपके समें इस तरह का पेज खुलेगा
जानिए कैसे बनाये IRCTC में अपना अकाउंट ?
ऊपर दिए गए Image पर जहाँ आपको From नज़र आ रहा है वहां आपको जिस जगह से आप अपनी यात्रा शरू करने वाले हैं उस जगह का नाम डालना होगा और फिर जहाँ आपको To नज़र आ रहा है वहां आपको जिस जगह जाना है उस जगह का नाम डालना होगा उसके बाद आपको आपके यात्रा की तिथि डालनी होगी उसके बाद आप को General जहाँ दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है उसके बाद वहन से Tatkal को select करना है उसके बाद आप जैसे Online Tatkal Railway Ticket Booking करते हैं वैसे ही टिकट बुक कर सकते हैं
ये भी पढ़िए – कैसे करते हैं ऑनलाइन टिकट बुकिंग ?
तत्काल टिकट बुक करने के सुझाव
दोस्तों होता ये है की कई लोग एक ही ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तत्काल टिकट से और इसमें समय भी कम होता है तो सभी लोग एक साथ कुछ सीटों के लिए कोशिश करते हैं और ये चाहते हैं की उनको किसी भी तरह से तत्काल टिकट मिल जाये ऐसे में अगर आप ये तरीका अपनाये तो बहुत ज्यादा उमीद होती है की आपको Tatkal Confirm Seat मिल जाए
- चूँकि एक साथ बहुत से ओग IRCTC के साईट पर होते हैं इसलिए कई बार login करने में दिक्कत होती है इसलिए समय से पहले ही लॉग इन कर लेना चाहिए
- ऐसा ही होता है की एक ट्रेन में कई लोग Tatkal Railway Ticket Booking तत्काल टिकट के लिए कोशिश करते हैं और यात्रियों के नाम उम्र लिंग आदि जानकारी भरते भरते समय खत्म हो जाता है इसलिए पहले से ही आवश्यक जानकरी को भर कर तैयार रहना चाहिए ताकि आपको उस समय परेशानी ना हो जब आप टिकट बुक कर रहे हों और आपके पास समय कम हो
तत्काल टिकट के लिए क्या है रेल्वे के नियम ?
भारतीय रेवले दुनिया के कुछ सबसे बड़े रेल्वे नेटवर्क में से एक है अपने ग्राहकों की सुविधाओं में लगातार सुधार करती रहती है इन सुविधाओं में से एक सुविधा है ऑनलाइन रेल्वे टिकट बुकिंग की जिसके लिए रेल्वे ने कुछ नियम बनाये हुए हैं आइये उन नियमों के बारे में जान लेते हैं
- IRCTC के Registraation,Login और Ticket Booking पेजों पर कैप्चा कोड मौजूद होता है जिससे होता ये है की ये पेज ऐसे की भी ऑटोमेशन सॉफ्टवेयर से बच जाते हैं जिसकी सहायता से फर्जीवाडा या कालाबाजारी की जा सकता है टिकट्स की
- इंटरनेट बैंकिंग के सभी पेमेंट ऑप्शंस के लिए OTP यानी वन टाइम पासवर्ड की एंट्री की व्यवस्था की गई है
- तत्काल टिकट की बुकिंग फर्स्ट एसी और एग्जीक्यूटिव क्लास को छोड़कर सभी क्लास के लिए होती
- बुकिंग शुरू होने के आधे घंटे तक अधिकृत एजेंट तत्काल टिकट नहीं बुक कर सकते हैं
- सिंगल यूजर आईडी से एक दिन में सिर्फ 2 तत्काल टिकट बुक किए जा सकते हैं. एक आईपी अड्रेस से भी अधिकतम 2 तत्काल टिकट बुक हो सकते हैं
तत्काल टिकट पर रिफंड का लिया जा सकता है
हम आपको बताने वाले हैं की किन परिस्तिथियों में आप रेल्वे से अपने तत्काल टिकट का रिफंड प्राप्त कर सकते हैं नए नियमों के तहत कुछ शर्तों के साथ तत्काल टिकट पर 100 प्रतिशत तक रिफंड ले सकते हैं
- ट्रेन के शुरुआती स्टेशन पर 2 घंटे लेट होने पर
- ट्रेन के किसी कारण रूट बदले जाने पर
- बोर्डिंग स्टेशन से ट्रेन के नहीं जाने पर
- कोच के डैमेज होने पर भी आपको आपके टिकट का रिफंड मिल सकता है
- बुक टिकट वाली श्रेणी में यात्रा की सुविधा नहीं मिलने पर
Tatkal Railway Ticket Booking F&Q
1. ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग का समय क्या है ?
Non AC Class के टिकटों की तत्काल बुकिंग यात्रा तिथि से एक दिन पहले सुबह 10 बजे से होती है वही AC Class के टिकटों की बुकिंग यात्रा तिथि से एक दिन पहले 11 बजे से शुरू होती है
2. रेलवे में तत्काल बुकिंग कैसे होती है?
Tatkal Railway Ticket Booking करने के लिए आपके पास IRCTC के साईट में अकाउंट होना चाहिए जिसकी सहायता से आप रेल्वे का तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं
3. तत्काल में एक टिकट कन्फर्म नहीं होने पर क्या होता है?
असली टिकट मिलने पर भी डुप्लीकेट तत्काल टिकट के लिए कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा।आंशिक कन्फर्म तत्काल टिकट रद्द करने की स्थिति में केवल प्रतीक्षा सूची वाले तत्काल यात्रियों को ही रिफंड दिया जाएगा
4. तत्काल टिकट कितने घंटे पहले कंफर्म होता है?
तत्काल एसी टिकट की बुकिंग 10 बजे शुरू होती है जबकि नॉन एसी टिकट की बुकिंग 11 बजे शुरू होती है। इसे आप यात्रा शुरू होने से एक दिन पहले ही बुक करा सकते हैं
कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है
2 thoughts on “Tatkal Railway Ticket Booking in Hindi”