Kochi Water Metro in Hindi | Details of Water Metro

अब पटरियों के अलावा भी मेट्रो से सफ़र किया जा सकता है देश की पहली Water Metro तैयार है अपने यात्रियों को एक नया अनुभव देने के लिए Kochi Water Metro ना सिर्फ वहां के लोगों के लिए एक वरदान साबित होगी बल्कि पर्यटन के लिहाज़ से भी ये एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है साथ ही इस परियोजना से रोजगार भी दे सकेगी सरकार

हम hindeeka में आपको आपके हर सवाल का जवाब देते हैं ताकि आपको उनके लिए कहीं और ना जाना पड़े आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जानकरी देंगे देश की पहली Water Metro के सम्बन्ध में जिसमें आप ये जान सकेंगे की इस योजना की शुरुवात कहाँ से हुई है और कब इसका उद्घाटन होना है आदि आइये शुरू करते हैं

क्या है कोच्ची वाटर मेट्रो ?

Kochi Water Metro

अभी तक आपने मेट्रो पर सफ़र किया होगा जिसका अनुभव आप जानते है कितना आधुनिक और आरामदायक है मगर क्या कभी आपने सोचा है की वही आराम और आधुनिकता आपको पानी के ऊपर मिलेगी जी हाँ हम बात कर रहे हैं ऐसी मेट्रो की जो की पानी के ऊपर चलेगी ये Kochi Water Metro परियोजना पहली बार देश में शुरू होने वाली Water Metro सेवा है

कब से शुरू हो रही है Kochi Water Metro ?

देश में पहली बार पानी के उपर चलने वाली मेट्रो की शुरुवात केरल के कोच्ची शहर से की जा रही है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी करेंगे 25 अप्रैल 2023 के दिन तिरुवनंतपुरम में

कितनी लगत से शुरू हुई है कोच्ची वाटर मेट्रो ?

हर राज्य और क्षेत्र की भोगोलिक स्तिथि अलग होती है ऐसे में वहां की ज़रूरतें भी अलग हो जाती है परिवहन के लिए सुविधाओं का विस्तार अब देश की ज़रूरत बन गई है जिसके लिए अब ऐसे राज्यों में जहाँ नदियों का इस्तेमाल परिवहन के लिए किया जाता है वहां Water Metro का जाल बिछाने की योजना केंद्र सरकार ने बनाई है जिसकी शुरुवात केरल के कोच्ची शहर से की जा रही है इस परियोजन की कुल लागत 1,136.83 करोड़ रुपये है

इस परियोजना के तहत कोच्ची के आसपास फैले हुए 10 द्वीपों को जोड़ा जाना है जिससे वहां के निवासियों और सैलानियों को एक सुगम और अच्छा अनुभव दिया जा सके उनकी यात्रा के दौरान जिसके लिए बैटरी से छाने वाली अतिआधुनिक हाई ब्रीड्स बोट्स का इस्तेमाल किया जाएगा ये बोट्स पूरी तरह से पर्यावरण हितैषी होगी जिससे वहां के पर्यावरण को किसी तरह से नुकासन नहीं पहुंचेगा हर तरह के यात्रियों के लिए ये बोट्स अनुकूल बनाई गई है

वाटर मेट्रो में मिलने वाली सुविधाएँ

केंद्र सरकार की बहुउद्देशीय Water Metro को केरल के कोच्ची से शुरू किया जा रहा है जिसका उद्देश्य है नागरिक सुविधाओं में विस्तार करना 1,136.83 करोड़ रुपये से शुरू हुई इस योजना में यात्रियों के लिए हर तरह की सुविधाओं का खास ध्यान रखा गया है एक वाटर बोट की कीमत लगभग 7 करोड़ रूपए है जिसमें ये सुविधाएं मिलेंगी

  • विकलांग यात्रियों के लिए रेम्प की व्यवस्था की गई है जिससे वो आसानी से बोट पर चढ़ या उतर सकें
  • माताओं के लिए विशेष फीडिंग जोन जहाँ वो बच्चों को दूध पिला सके
  • मोबाइल चार्ज करने की सुविधा
  • 100 यात्री एक साथ इन बोट्स पर सफ़र का आनंद ले सकेंगे

वाटर मेट्रो बोट्स की विशेषताएं

भारत ही नहीं बल्कि एशिया की सबसे पहली Water Metro है केरल के कोच्ची में शुरू होनी वाली Kochi Water Metro ये सिर्फ एक विशेषता है इस मेट्रो की अन्य विशेषताएं निम्न हैं

  • कोच्ची वाटर मेट्रो 76 किलो मीटर के क्षेत्र में सेवाएं देगी
  • कोच्चि और उसके आसपास के 10 द्वीपों को सीधे तौर पर जोड़ेगी ये मेट्रो
  • इस प्रोजेक्ट के लिए 23 वाटर बोट्स और 14 टर्मिनल हैं
  • इस मेट्रो के अंतर्गत छह पंचायतें और तीन नगर पालिकाएं आएंगी
  • केरल का ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद वाटर मेट्रो 16 रूट पर चलेगी
  • वाटर मेट्रो रोजाना 12 घंटे चलेगी और प्रत्येक 15 मिनट के अंतराल में अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी

Kochi Water Metro Time table

अभी शुरुवाती दौर में वाटर मेट्रो केरल हाई कोर्ट से लेकर वाइपिन तक ही अपना सफ़र तय करेगी उसके बाद अपने दुसरे चरण में ये मेट्रो वायटिला और कक्कनाड तक चलेगी जब केरल का ये बहुउद्देशीय अपने पुरे चरणों में सुचारू रूप से संचालित होने लगेगा तो ये वाटर मेट्रो 16 रूटों पर चला करेगी

Water Metro अभी हर दिन अपनी सेवाएं 12 घंटे दिया करेगी और प्रत्येक 15 मिनट के अंतराल में अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी जो यात्री केरल हाई कोर्ट से वाइपिन तक का सफ़र इससे करना चाहते हैं उनको मात्र 20 मिनट का समय लगेगा वहीँ जो यात्री वायटिला और कक्कनाड तक सफ़र करना चाहते हैं उन्हें 25 मिनट का समय लगेगा पहले रूट की सेवा सुबह 7 बजे शुरू होगी और रात 8 बजे तक जारी रहेगी। पीक ऑवर्स के दौरान हाई कोर्ट-वाइपीन रूट पर हर 15 मिनट में वाटर मेट्रो चलेगी

कैसे करें टिकट बुक वाटर मेट्रो की ?

कोच्ची वाटर मेट्रो अभी सिर्फ दो रूट पर ही चला करेगी केरल हाई कोर्ट से लेकर वाइपिन तक और वायटिला और कक्कनाड तक दोनों रूट के लिए यात्रियों के लिए विशेष टिकट और उसकि कीमतों का निर्धारण किया गया है इन दोनों रूट पर न्यूनतम 20 रूपए और अधिकतम 40 रूपए खर्च करने होंगे

इस मेट्रो के लिए सिंगल जर्नी टिकट तो खरीदी ही जा सकती है साथ ही अगर किसी को ज़रूरत हो तो वो इसके लिए साप्ताहिक मासिक या तिमाही टिकट भी खरीद सकता है जिनके लिए अलग अलग शुल्क निर्धारित किये गए हैं

टिकट ट्रिप शुल्क वैद्यता
साप्ताहिक 12180 रूपए 7 दिन
मासिक 50600 रूपए 30 दिन
तिमाही 150 1500 रूपए 90 दिन

कोच्ची वाटर मेट्रो के टिकट्स की अधिक जानकरी के लिए आप इसके अधिकारिक वेब साईट पर भी विजिट कर सकते है – https://kochimetro.org/ आप टिकट की बुकिंग कोच्ची वाटर मेट्रो के मोबाइल अप्प से भी कर सकते हैं

Kochi Water Metro F&Q

क्या है कोच्ची वाटर मेट्रो ?

अभी तक आपने मेट्रो पर सफ़र किया होगा जिसका अनुभव आप जानते है कितना आधुनिक और आरामदायक है मगर क्या कभी आपने सोचा है की वही आराम और आधुनिकता आपको पानी के ऊपर मिलेगी जी हाँ हम बात कर रहे हैं ऐसी मेट्रो की जो की पानी के ऊपर चलेगी ये Kochi Water Metro परियोजना पहली बार देश में शुरू होने वाली Water Metro सेवा है

कब से शुरू हो रही है Kochi Water Metro ?

देश में पहली बार पानी के उपर चलने वाली मेट्रो की शुरुवात केरल के कोच्ची शहर से की जा रही है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी करेंगे 25 अप्रैल 2023 के दिन तिरुवनंतपुरम में

कैसे करें टिकट बुक वाटर मेट्रो की ?

कोच्ची वाटर मेट्रो के टिकट्स की अधिक जानकरी के लिए आप इसके अधिकारिक वेब साईट पर भी विजिट कर सकते है – https://kochimetro.org/ आप टिकट की बुकिंग कोच्ची वाटर मेट्रो के मोबाइल अप्प से भी कर सकते हैं

Kochi Water Metro Time table

Water Metro अभी हर दिन अपनी सेवाएं 12 घंटे दिया करेगी और प्रत्येक 15 मिनट के अंतराल में अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी जो यात्री केरल हाई कोर्ट से वाइपिन तक का सफ़र इससे करना चाहते हैं उनको मात्र 20 मिनट का समय लगेगा वहीँ जो यात्री वायटिला और कक्कनाड तक सफ़र करना चाहते हैं उन्हें 25 मिनट का समय लगेगा पहले रूट की सेवा सुबह 7 बजे शुरू होगी और रात 8 बजे तक जारी रहेगी। पीक ऑवर्स के दौरान हाई कोर्ट-वाइपीन रूट पर हर 15 मिनट में वाटर मेट्रो चलेगी

कितनी लगत से शुरू हुई है कोच्ची वाटर मेट्रो ?

Water Metro का जाल बिछाने की योजना केंद्र सरकार ने बनाई है जिसकी शुरुवात केरल के कोच्ची शहर से की जा रही है इस परियोजन की कुल लागत 1,136.83 करोड़ रुपये है

कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है

हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

Leave a Comment