हम किस देश किस शहर किसके घर किस धर्म में पैदा होंगे कौन होंगे हमारे भाई बहन माँ बाप इन बातों पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं होता ये सारे रिश्ते जन्म के साथ हमको मिलते हैं कई बार ना चाहते हुए भी ऐसे बहुत से रिश्ते होते हैं जिसको हमें ज़िन्दगी भर निभाना पड़ता है मगर एक रिश्ता ऐसा भी है जिसे हम चुनते हैं और ज़िन्दगी भर अपने दिल से लगा कर रखते हैं वो रिश्ता होता है दोस्ती का एक सच्चा दोस्त अगर आपकी ज़िन्दगी में है तो फिर समझिये आपकी ज़िन्दगी कामयाब हैं दोस्ती के इसी जज़्बे के सम्मान के लिए मनाया जाता है Friendship Day
कब मनाया जाता है Friendship Day 2021
वैसे तो दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसे निभाया नहीं जीया जाता है और हर एक दोस्त अपने इस रिश्ते हो हर दिन बड़ी बेपरवाही से जीता है और इस हर दिन उसके लिए फ्रैंडशिप डे होता है मगर फिर भी एक रस्म है जो निभाई जाती है और हर साल अगस्त के पहले रविवार के दिन पूरी दुनिया Friendship Day मानती है भारत में भी इसी दिन फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है
क्यों मनाया जाता है Friendship Day
वैसे इस दिन को तो हर दिन मनाया जाता है दोस्तों के बीच मगर फिर भी इसको आधिकारिक तौर पर हर साल अगस्त के पहले रविवार के दिन मनाया जाता है इसकी शुरुवात हुई थी साल 1935 में अमेरिका से ऐसा कहा जाता है की एक व्यक्ति को अमरीकी सरकार ने मार दिया था अगस्त के पहले रविवार के दिन घटना क्या थी क्या गुनाह था उस मरने वाले का ये ज्ञात नहीं है
उसका एक दोस्त था जो अपने दोस्त से बहुत प्यार करता था जब उसको अपने दोस्त के मारे जाने की खबर लगी तो उसने भी खुद की ज़िन्दगी खत्म करने की सोची और आत्महत्या कर ली उसकी मौत का पता अमेरिकी सरकार को लगी फिर उन्होंने उनकी दोस्ती को सम्मान देने के लिए उनकी मौत के दिन यानी अगस्त के पहले रविवार के दिन friendship Day मनाने की घोषणा की
क्या आप जानते हैं कब मनाया जाता है पैरेंट्स डे
क्या है इतिहास Friendship Day
हर एक बात का कोई ना कोई इतिहास होता है ऐसे है एक इतिहास है फ्रेंडशिप डे का भी बताया जाता है की यूरोप के पैराग्वे में एक रेस्टोरेंट में संयुक्त राष्ट्र संघ के डॉ रेमैन आर्टीमियों ब्रैको 20 जुलाई 1958 की एक शाम अपने दोस्तों के साथ डिनर कर रहे थे तभी उन्हें ख्याल आया और उन्होंने Friendship Day मनाने का प्रस्ताव रख दिया उसी साल 30 जुलाई के दिन एक और बड़ी घटना सामने आई जब विश्व मैत्री धर्मयुद्ध World Friendship Crusade ने भी इसको मनाने का प्रस्ताव रखा
संयुक्त राष्ट्र संघ का इन प्रस्तावों ने अपनी ओर ध्यान आकर्षित किया उस ज़माने में एक दोस्त दूसरे दोस्त के हाथ में बैंड बंधा करते थे जिसे friendship Band कहा जाता था नौजवानो में ये दिन बड़ी एहमियत रखता है 27 अप्रैल 2011 के दिन आधकारिक तौर पर 30 जून के दिन International Friendship Day मनाने की घोषणा की
दोस्त क्या होते हैं
वैसे तो हर चीज़ की एक परिभाषा होती है मगर दोस्त की परिभाषा देना ज़रा मुश्किल काम है क्योंकि एक शब्द है ये और इसका विस्तार बहुत बड़ा है ये नहीं कहा जा सकता की दोस्त ऐसा होता है या वैसा होता है एक ज़िन्दगी होती है मगर जिस्म दो होते हैं दोस्तों के सोचना एक जैसा व्यवहार एक जैसा ये भी हो सकता है इसके विपरीत भी हो सकता है कई दोस्त आपस में बहुत झगड़ते हैं कई एक दूसरे की बात चुपचाप मान लेते हैं तो विवाद की जगह ही नहीं बचती वहां
आपकी गलती पर आपको टोके आपको सही राह दिखाए आपकी कामयाबी पर आपसे ज़्यादा खुश कोई होता है तो वो आपका दोस्त है और आपकी हार पर आपके कंधे पर हाथ रखकर कहे चल कोई बात नहीं अगली बार तू ही जीतेगा यही रिश्ता दोस्ती का होता है
दोस्ती की एक छोटी सी कहानी
मेरे एक दोस्त ने कहानी सुनाई थी वो आपके साथ साँझा करना चाहता हूँ वो बता रहा था की एक बार किसी के घर में आग लग गई सारा का सारा सामान जल गया ऐसा कुछ नहीं बच सका जिसको सामान कहा जा सके उसने अपने दोस्त को फ़ोन किया वो भगा दौड़ा उसके पास पहुंचा उसको देखते ही उस दोस्त की आँख में आंसू आ गए जिसके घर आग लगी थी दूसरे दोस्त ने तुरंत उसे गले लगा लिया और कहा क्या हुआ उसने बताया देख सब कुछ जल के खाक हो गया है दूसरे दोस्त ने कहा तू तो ठीक है ना उसने जवाब दिया हाँ मैं ठीक हूँ फिर उसने कहा फिर क्या जला है पागल सब तो बच गया
दोस्ती की ऐसी लाखों कहानियां हैं जो आज कल भी देखने को मिल जाती हैं सच्चा दोस्त एक दौलत है खुदा की सबसे बड़ी नेमत है अपने दोस्तों को सहेज के रखिये
ऐसी अन्य रोचक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें
कैसे मनाएं Friendship Day
ये सवाल भी गजब का है की कैसे मनाये फ्रेंडशिप डे ये दिन भी कोई मानाने का दिन है ये दिन तो हर दोस्त जीता है हर दिन खैर फिर भी कुछ तरीके हैं मनाने के आइये देख लेते हैं
- whatsapp पर एक दूसरे को मैसेज भेज kar
- कोई गिफ्ट देकर
- कहीं आउटिंग पर जाएँ
- कहीं साथ बैठ कर खनन खाएं
- फ्रैंडशिप बैंड बांधकर
ये तो मैंने तरीके बात दिए मगर आप अपने और अपने दोस्त के हिसाब से इस दिन को सेलिब्रेट करें
कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !
2 thoughts on “friendship day 2021 | kab manaya jata hai friendship day”