NHAI ka Full Form Kya Hota Hai Ye Kya karti hai

दोस्तों कई बार हमारे सामने ऐसे शब्द आ जाते हैं जिनके बारे में हम ठीक से नहीं जानते ऐसे ही एक शब्द है NHAI अब इसका Full Form क्या होता है आखिर ये संस्था काम क्या करती है? आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे दोस्तों हम hindeeka में हमेशा कोशिश करते हैं की जो कोई भी किसी सवाल के जवाब की तलाश में हमारे ब्लॉग पर आये वो यहाँ से उस विषय से सम्बंधित सारी जानकारी हासिल कर ले और उसे फिर किस और जगह ना जाना पड़े अपने सवालों के जवाब के लिए इसके लिए हम करते हैं रिसर्च परत दर परत विषय की तह तक जाते हैं आइये इस आर्टिकल को अब शुरू करते हैं

क्या होता हैं NHAI ?

NHAI का Full Form होता है, NATIONAL HIGHWAY AUTHORITY OF INDIA, भारतीय राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकरण।भारतीय राष्ट्रीय राज्यमार्ग अधिनयम 1988 के तहत भारतीय राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकरण का गठन किया गया था। NHAI देश भर में फैली लगभग राष्ट्रीय राज्य मार्गों के सहित अन्य छोटी बड़ी योजनाओ के विस्तार सहित निर्माण कार्यों का निर्वहन करती है।

भारतीय राष्ट्रीय राज्य मार्ग Indian National Highways

दोस्तों जैसा की हम सब जानते हैं कि भारत में राष्ट्रीय राज्य मार्गों का रखरखाव की ज़िम्मेदारी राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण NATIONAL HIGHWAY AUTHORITY OF INDIA (NHAI) के द्वारा किया जाता है दुनियाँ में भारत दूसरा ऐसा देश है जहाँ राष्ट्रीय राज्य मार्गों का इतन बड़ा तंत्र है आपको शायद इसका पता नहीं होगा की भारत में 200 से अधिक राज्यमार्ग हैं जिनकी कुल लम्बाई लगभग 1 लाख किलोमीटर है भारत में, सड़क परिवहन नेटवर्क को पांच श्रेणियों एक्सप्रेसवे, राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग और ग्रामीण सड़कों या अन्य में विभाजित किया गया है

भारतीय राष्ट्रीय राज्यमार्ग अधिनयम 1988

भारतीय राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकरण का गठन भारतीय संसद के एक अधिनियम भारतीय राष्ट्रीय राज्यमार्ग अधिनयम 1988 के तहत किया गया था। इस प्राधिकरण ने साल 1995 के फरवरी महीने से एक पूर्णकालिक अध्यक्ष और अन्य सदस्यों के साथ काम करना शुरू किया था भारतीय राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकरण NATIONAL HIGHWAY AUTHORITY OF INDIA (NHAI) भारत सरकार की एक सार्वजनिक उपक्रम है। ये प्राधिकरण केंद्रीय सड़क परिवहन और राज्यमार्ग मंत्रालय के अधीन काम करती है।

राष्ट्रीय राज्यमार्ग किसे कहते हैं ?

एक राज्य से दूसरे राज्य को जो मार्ग जोड़ता है, उसे राष्ट्रीय राज्यमार्ग कहते हैं। जिनसे ना सिर्फ एक राज्य से दूसरे राज्य सामानों को पहुंचाया जाता है साथ साथ यात्री भी एक राज्य से दूसरे राज्य आसानी से सफर करते हैं। ये सड़कें देश के एक कोने से दूसरे कोने तक फैली हुई हैं और लगातार इनका विस्तार हो रहा है। अभी इन सड़कों की कुल लंबाई लगभग 132499 किलोमीटर की है। राज्यमार्ग Express Way की कुल लंबाई का सिर्फ 1.7 % ही है और इन सड़कों पर 40 % यातायात चलता है। ऐसी अन्य जानकारियों  के लिए यहाँ क्लिक कीजिये 

भारत माला परियोजना क्या है ? Bharat Mala Project

भारत सरकार की एक महत्वकांशी योजना है, भारत माला परियोजना Bharat Mala Project इसके तहत देश में नए राज्यमार्गों का निर्माण और पुराने राज्यमार्गों जिनका काम शुरू नहीं हुआ, या फिर अधूरा रह गया ।उनको पूरा करने का है इस परियोजना में देश के पर्यटक स्थलों और धार्मिक स्थलों को इन राज्यमार्गों से जोड़ना है, भारत में मुख्यतः चार मुख्य धार्मिक स्थल या चार धाम हैं केदारनाथ,बद्रीनाथ,गंगोत्री और यमुनोत्री हैं। इनके बीच यात्रा को सुगम बनाना भी इस योजना के अंतर्गत है साथ ही देश के विभिन्न बन्दरगाहों राष्ट्रीय गलियारों National Corridors सड़कों को बेहतर से और बेहतर बनाना है। ये योजना गुजरात से शुरू होकर राजस्थान फिर पंजाब से होते हुए पूरे हिमालय से लगे हुये राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर, हिमांचल प्रदेश और उत्तराखंड होते हुए उत्तरप्रदेश, बिहार की सीमाओं से फिर पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम होते हुए, भारत और म्यांमार की सीमा तक जाएगी। इस योजना से आदिवासी और पिछड़े इलाकों तक यातायात सुगम किया जाएगा इस योजना की कुल लंबाई 51000 किलोमिटर की होगी।

भारत में नेशनल हाईवे के नंबर कैसे तय किये जाते हैं

दोस्तों जब आप कहीं सड़क के रास्ते जा रहे होंगे कभी तो आपने देखा होगा NH -10 या ऐसा ही कुछ इसका मतलब होता है नेशनल हाईवे नंबर – 10 मगर कभी आपने ये सोचा है की कैसे इन सड़कों को नंबर दिए जाते हैं ? अगर आप ये नहीं जानते तो आइये हम बताते हैं सड़क और ट्रांसपोर्ट मंत्रालय NHAI के अधिकारीयों ने 28 अप्रैल 2010 को देश में फैले नेशनल हाईवे तंत्र को अलग अलग नंबर दिया और ये नंबर निम्न बिन्दुओं को देखकर दिया गया था
  • उत्तर – दक्षिण के हाईवे का नंबर सम (even) संख्या का होता है
  • पूर्व – पश्चिम के हाईवे का नंबर विषम (odd) संख्या का होता है
  • सिंगल और डबल डिजिट के नंबर बड़े हाईवे को दिए जाते हैं
  • उत्तर-दक्षिण राजमार्गों की संख्या पूर्व से पश्चिम की ओर बढती है
  • तीन नंबर के हाईवे मुख्य हाईवे के विकल्प को दर्शाती है
  • उप-राजमार्ग के छोटे स्पिन-ऑफ हिस्सों को इंगित करने के लिए ए, बी, सी, या डी जैसे  3-अंकीय उप-राजमार्गों में जोड़े जाते हैं

NHAI से जुड़ी अन्य जानकारीयाँ

NHAI HEADQUATERS – NATIONAL HIGHWAY AUTHORITY OF INDIA G 5&6, Sector-10, Dwarka, New Delhi-110 075 NHAI CONTACT NUMBERS – 91-011-25074100, 25074200 NHAI FAX NUMBERS – 91-011-25093507, 25093514 WEB SITE – https://nhai.gov.in/ कैसी लगी आपको हमारी ये जानकारी अगर आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमें ज़रूर कमेंट करके बताएं !आप अगर लिखना चाहते हैं हमारे ब्लॉग पर तो आपका स्वागत है हमसे जुड़े : Facebook | Telegram | Instagram

5 thoughts on “NHAI ka Full Form Kya Hota Hai Ye Kya karti hai”

Leave a Comment