FASTag एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक तकनीक है, जिसके ज़रिये देश के किसी भी राष्ट्रीय राज्य मार्ग National Highway पर टोल टैक्स का भुगतान आसानी से बिना गाडी को रोके किया जा सकता है।
इस तकनीक में RFID रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन का इस्तेमाल होता है, ये एक किस्म का स्टिकर होता है जिसे दो पहिया वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार की व्यक्तिगत और व्यावसायिक वाहनों के सामने के शीशे में चपकाया जाता है।
FASTag कैसे काम करता है
वाहनों के सामने वाले शीशे में इसको चिपका दिया जाता है, जैसे ही वो किसी टोल प्लाजा में लगे विशेष सेंसर के संपर्क में आता है, वो सेंसर उसमें दर्ज सारी जानकारी अपने सिस्टम को भेजता है। उस FASTag में पहले से जमा राशि तुरंत उस सिस्टम के ज़रिये काट ली जाती है, जो उस टोल प्लाजा से गुज़रने वाली तमाम गाड़ियों के लिए अलग- अलग पहले से तय की गई होती है।
आपके FASTag से काटी गई राशि और शेष राशि की जानकारी आपके रजिस्टर मोबाइल पर तुरंत भेज दी जाती है, अगर आपके खाते में प्रयाप्त राशि न हो तो आप इसको रिचार्ज कर सकते हैं, जैसे की हम मोबाइल के प्रीपेड नंबर को रिचार्ज करते हैं।
कहाँ से लिया जा सकता है FASTag
अगर आप अभी कोई गाडी खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको कुछ करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि, फ़ास्टटैग आपकी गाड़ी में लगा हुआ मिलेगा सिर्फ आपको उसको रिचार्ज करना है।
मगर आपके पास कोई गाडी है जो की पुरानी है और उसमें फ़ास्ट टैग नहीं लगा हुआ है तो, आपको ये खरीदना होगा। आप इसको उन बैंकों से खरीद सकते हैं। जो की नेशनल इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन NETC से अधिकृत किये गए हैं उन बैंकों की सूचि ये है-
- एक्सिस बैंक
- आई डी एफ सी बैंक
- सिंडिकेट बैंक
- भारतीय स्टेट बैंक
- एच डी एफ सी बैंक
- इक्विटास बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
अगर आप pytm का उपयोग करते हैं तो आप वहां से भी इसे खरीद सकते हैं।
कैसे करें फ़ास्टटैग को एक्टिवेट
- FASTag ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बनाया जा सकता है।
- FASTag के प्रीपेड खाते को आप ऊपर दिए गए बैंकों के वेब साइट पर जाये ज़रूरी नहीं की आपका उस बैंक में खाता भी हो।
- वहां आपको अपना नाम मोबाइल नंबर जन्मतिथि जैसे विवरण भरना होगा।
- आपके फोटो आईडी एड्रेस प्रूफ की कॉपी की ज़रूरत पड़ेगी आपको।
- आपके वहां के रजिस्ट्रेशन की कॉपी की ज़रूरत होगी।
- इन सभी डाक्यूमेंट्स के स्कैन कॉपी और आपकी एक फोटो जो आपको वहां अपलोड करनी होगी।
आपका प्रीपेड खाता खुल जायगा जिसको आप अपने डेबिट क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से रिचार्ज कर सकते हैं, अभी अधिकतम राशि 1 लाख है जिससे आप अपना फ़ास्टटैग रिचार्ज कर सकते हैं।
क्या हैं फायदे फ़ास्टटैग के
- इस प्रणाली का इस्तेमाल करने से आपको बेवजह टोल प्लाजा पर लम्बा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा।
- यात्रा में लगने वाला समय बचेगा।
- आप बिना रुके टोल प्लाजा को पार कर सकेंगे आपका शुल्क आपके खाते से काट लिया जायेगा।
- आपको एसएमएस के ज़रिये ये पता चल जायेगा की आपके कितने पैसे कटे और कितना बैलेंस रह गया है आपके खाते में।
आपने इस लेख से आज क्या जाना
- क्या है FASTag
- FASTag कैसे काम करता है
- कहाँ से लिया जा सकता है FASTag
- कैसे करें FASTag को एक्टिवेट
आपको ये जानना भी ज़रूरी है कब मनाया जाता है सड़क सुरक्षा सप्ताह और क्या है NHAI नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया
कैसी लगी आपको ये जानकारी हमें ज़रूर बताएं अगर कोई सुझाव हो हमारे लिए तो आप कमेंट करें धन्यवाद!
अगर आप हमारे साथ अपने Article साँझा करना चाहते हैं तो आपका स्वागत है !
4 thoughts on “FASTag kya hota hai iska kya upyog hai”